गुरुवार, 17 नवंबर 2022

खतौली में मदन भैया के नामांकन को भाजपा की चुनौती, निरस्त होने का खतरा


मुजफ्फरनगर । जिले की खतौली विधान सभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सहित कई अन्य ने नामांकन दाखिल किए। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा के वकील शिवराज त्यागी ने रालोद और सपा गठबंधन से प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन को चुनौती देते हुए कहा कि उनके द्वारा नामांकन में दर्शाए गए कई बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। जिसको लेकर भाजपा सहित कई अन्य ने मदन भैया के नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।


एडवोकेट शिवराज त्यागी का आरोप है कि मदन गोपाल उर्फ मदन भैया ने रालोद प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव में खतौली विधान सभा सीट से रालोद सपा और आजाद समाज पार्टी के नेताओं के साथ 16 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके साथ ही उनके नामांकन पत्र के साथ लगे शपथ पत्र में नियमों की अनदेखी की और कई जानकारी छिपाई है। और गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख शिवराज त्यागी एडवोकेट, वेदप्रकाश त्यागी खतौली तथा एक अन्य ने रिटर्निंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय के समक्ष मदन भैया के नामांकन के खिलाफ चुनौती पेश करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। शिवराज त्यागी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि गाजियाबाद जनपद के थाना लोनी के गांव शरफूदीन जावली निवासी 63 वर्षीय मदन भैया पुत्र भूलेराम ने रालोद प्रत्याशी के रूप में 05 दिसंबर को प्रस्तावित खतौली उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, उसमें प्रारूप-26 नियम 4क जो संलग्न किया गया है, वह पूर्णतः विधि सम्मत नोटरी द्वारा सत्यापित नहीं है। आरोप है कि उसमें बहुत त्रुटियां हैं, जैसे कि प्रारूप-26 में नोटरी के द्वारा पेज पर किसी भी तिथि का उललेख न हीं है, केवल अंतिम पेज पर तिथि डाल दी गई है। बाकी किसी भी पेज पर तिथि का उल्लेख नहीं है और न ही छोटी मोहर कॉलम बन्द होने के बाद लगी है और न ही पेज नम्बर डाले गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...