मुजफ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन ने खतौली विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग के बीच शुरू हो गई। एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार यानी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई ।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था परखी। यहां पर बैरिकेडिंग कराई गई है। नामांकन कक्ष की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। एसडीएम खतौली एवं चुनाव अधिकारी जीत सिंह राय ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवंबर को होगी। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। खतौली विधानसभा के उप चुनाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस-डे, गुरु गोविंद सिंह जयंती और नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आचार संहिता लगाई गई है। जनपद अति संवेदनशील है। छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार सांप्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं। ऐसे में जनपद के 21 थाना क्षेत्रों में आदेश लागू रहेंगे। पांच जनवरी तक के लिए आचार संहिता लगाई गई है।खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के वाहन पास जारी कराए प्रचार वाहन नहीं चलाएगा। चालक और वाहन स्वामी का विवरण विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झंडी नहीं लगाएगा।
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
खतौली उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन ने खतौली विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग के बीच शुरू हो गई। एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार यानी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई ।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था परखी। यहां पर बैरिकेडिंग कराई गई है। नामांकन कक्ष की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। एसडीएम खतौली एवं चुनाव अधिकारी जीत सिंह राय ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवंबर को होगी। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। खतौली विधानसभा के उप चुनाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस-डे, गुरु गोविंद सिंह जयंती और नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आचार संहिता लगाई गई है। जनपद अति संवेदनशील है। छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार सांप्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं। ऐसे में जनपद के 21 थाना क्षेत्रों में आदेश लागू रहेंगे। पांच जनवरी तक के लिए आचार संहिता लगाई गई है।खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के वाहन पास जारी कराए प्रचार वाहन नहीं चलाएगा। चालक और वाहन स्वामी का विवरण विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झंडी नहीं लगाएगा।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें