रविवार, 27 नवंबर 2022

यूपी नगर निकाय चुनाव:भाजपा से कौन होगा मेयर-पार्षद उम्मीदवार? हर वर्ग से तीन-तीन नामों का तैयार हो रहा पैनल

 


लखनऊ ।यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का काम प्रदेश भाजपा ने तेज कर दिया है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के साथ ही इनके वार्डों से प्रत्याशियों के नामों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं। हर वर्ग से तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है ताकि जैसे ही आरक्षण सूची जारी हो संबंधित वर्ग के पैनल से प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जा सके। निकायों के चुनाव की तैयारियों में प्रदेश भाजपा पिछले तीन-चार महीनों से काम कर रही है।18 नगर निगमों के प्रभारी प्रदेश सरकार के मंत्री पहले ही बनाये जा चुके हैं। नगर पालिका परिषदों के साथ ही नगर पंचायतों के भी अलग-अलग प्रभारी बनाए जा चुके हैं। निकाय चुनाव के लिए हर जिले में जिला संयोजक व सह संयोजक भी लगाए गए हैं। प्रदेश टीम के साथ ही क्षेत्र व भाजपा जिला की टीमों को इसके लिए अहम जिम्मेदारी दी जा चुकी है। मेयर से लेकर वार्ड सदस्य तक का तैयार हो रहा पैनल आरक्षण सूची जब भी आए भाजपा उससे पहले हर वर्ग से तीन संभावित प्रत्याशियों के पैनल पर काम कर रही है। नगर निगमों के मेयर, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष के साथ ही वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के नामों की संभावित सूची पर काम किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...