मंगलवार, 22 नवंबर 2022
खाकी खूंखार नहीं इसमें फरिश्ते भी रहते हैं
सहारनपुर। अक्सर हमें पुलिस की बर्बरता की खबर मिलते रहती हैं लेकिन सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में कुतुबशेर पुलिस की एक ऐसी खबर सामने आई है जो समाज में एक अच्छा सन्देश दे रही है। दरअसल मामला सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र का बताया जा रहा है थाना कुतुबशेर क्षेत्र के विजयनगर निवासी विशाल पुत्र दीपचंद की लंबी बीमारी के चलते आज घर पर ही मृत्यु हो गई विशाल की मृत्यु होने पर उसके भाई के पास अंतिम संस्कार हेतु पैसे नहीं थे। इसकी सूचना जैसे ही थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह को लगी तो थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह से अपनी पुलिस थाने की पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मृतक विशाल के आवास पर पहुंचे। तथा मृतक विशाल का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी क्रियाकर्म को पूर्ण कराते हुए सभी पुलिसकर्मी मृतक के अंतिम संस्कार करने के लिए निकले पुलिस के इस कार्यों को देख आसपास के ग्रामीण स्तब्ध हो गए जिस किसी को भी इस बात का पता चलता गया कि पुलिस के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है तो हर कोई पुलिस की प्रशंसा करने लगा यही नहीं पुलिस ने श्मशान घाट में पहुंचकर मृतक का अंतिम संस्कार पूर्ण कराया पुलिस ने खुद पहल कर अपने कंधे पर शव को ले जाकर अंतिम संस्कार किया. पुलिस का यह मानवीय रूप समाज में उसके दागदार छवि को धुलने में सहायक है आपको बताते चलें कि सहारनपुर जनपद के एसएसपी विपिन ताड़ा के नेतृत्व में कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई कर अपना लोहा मनवा रहे है । यही नहीं गागलहेड़ी थानाध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने कई बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ कावड़ यात्रा को भी सकुशल संपन्न कराया था। यही नहीं पूर्व में मुजफ्फरनगर जनपद में भी इंस्पेक्टर सूबे सिंह बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई कर लगातार चर्चाओं में रहे हैं।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें