मुजफ्फरनगर । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माइनॉरिटी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी बच्चो को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता राणा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ज़ाकिर अली राणा व संचालन असद पाशा और सरफ़राज़ आलम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की शुरुआत हाफिज़ दानिश की तिलावत ए कलाम से हुई उसके बाद मशहूर शायर अहमद मुज़फ्फर नगरी ने क़ोमी तराना पढ़ा। समारोह में माइनोरिटी के जिन बच्चो ने हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में 75% या उससे अधिक अंक लेने वाले लगभग 350 बच्चो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुवे ज़ाकिर अली राणा ने शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि सभी माता पिता की जिम्मेदारी हैं कि वो अपने बच्चो को ज़रूर पढ़ाये चाहे इसके लिए उनको कितनी भी क़ुरबानी देनी पड़े उन्होंने कहा कि माइनोरिटी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हमेशा ग़रीब बच्चो के साथ खड़ा है अगर उनकी पढ़ाई में कोई अड़चन हैं तो हम उनके साथ सदैव खड़े हैं।
मुख्य अतिथि ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी कुमारी मैत्री रस्तौगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा विभाग अल्पसंख्यको के कल्याण व विकास के काम करता है जिसमे बहुत सारी योजनाएं हैं कोई भी व्यक्ति हमसे कार्यालय समय मे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या का समाधान करा सकता हैं।
विशिष्ठ अतिथि बार संघ मुज़फ्फरनगर अध्यक्ष एडवोकेट मोहहमद वसी अंसारी ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही एक रास्ता है जिसके द्वारा हम किसी भी मक़ाम पर पहुंच सकते हैं इसलिए अपनी ज़िंदगी में शिक्षा को बढ़ावा दे।
अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम के अध्यक्ष एडवोकेट अमजद व खालसा के ज़िला प्रधान संत पाल सिंह हंसपाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे बच्चो में आगे पढ़ने के लिए उत्साह रहता हैं और अन्य बच्चो में भी ऊर्जा भरती हैं
अंत में संस्था के अध्यक्ष जफरयाब खान ने सोसाइटी का रिपोर्ट कार्ड पढ़ा तथा आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सभी बच्चो को एक लक्ष्य रखकर पढ़ना चाहिये जिससे उन्हें अपना भविष्य तय करने में आसानी रहे।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व सरफ़राज़ आलम ने बताया कि वे जल्द ही एक कैरियर कॉउंसलिंग शुरू करने जा रहे हैं।
शिक्षा के विशेष योगदान देने के लिए ज़ाकिर अली राणा ने राणा ग्रुप ऑफ ई इंडस्ट्रीज की और से एडवोकेट लख्ते हसनैन ज़ैदी, शाने आलम, यूसुफ खान, क़ाज़ी शादाब, अब्दुल सलाम, मौहम्मद आसिफ, ज़ीशान अहमद, रईस अहमद, शहज़ाद अली गौर, याक़ूब सभासद, ऐजाज़ अहमद, सरफ़राज़ आलम और असद पाशा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनेक सामाजिक हस्ती मौजूद रही जिनमे, मशहूर शायर मास्टर अल्ताफ खान, समाजसेवी इम्तियाज़ खान, हाजी क़मर आलम, समाजसेवी इम्तियाज़ खान, सेक्युलर फ्रंट से गौहर सिद्दीकी, मास्टर इसरार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर मलिक, कांग्रेस पार्टी के नगर सचिव अरशद सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश उर्दू डेवेलपमेंट , तहसीन अली, शमीम क़स्सार, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन से रईसुद्दीन राणा, सद्दाम राणा, आस मौहम्मद आशु, ज़ुबैर नवाब, इर्तज़ा गौर, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें