मुजफ्फरनगर. एसवीएम योगा एवं साइंस कॉलेज तथा राधा माधव संगीत कला केंद्र 518/7,साकेत कॉलोनी द्वारा 25 नवंबर 2022 को जानसठ रोड स्थित योगा कॉलेज में मुजफ्फरनगर के विभिन्न इंटर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस कंपटीशन आयोजित किया गया.
राधा माधव संगीत कला केंद्र की डायरेक्टर विनीता गोयल ने कहा कि मुजफ्फरनगर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंचीय प्रोग्राम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रजनीश त्यागी जी एवं श्रीमती पारुल त्यागी जी रहे. इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री सुनील ग्रोवर जी श्री नरेश गुंबर जी श्री राजीव अरोरा जी मुकुल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
डांस प्रतियोगिता में 4 ग्रुप रखे गए. जिसमें प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, फोक डांस, क्लासिकल और सेमी क्लासिकल किया. एस वी एम कॉलेज के छात्र छात्राओं ने योगा डांस की भी प्रस्तुति दी साथ ही राधा माधव संगीत कला केंद्र के बच्चों द्वारा फोक डांस की सुंदर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में जज की भूमिका में शामली से सम्राट कुमार बनर्जी एवं शोएब जैक्सन द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम में विजयीे छात्र-छात्राओं का परिणाम इस प्रकार है - सृष्टि होली एंजेल्स स्कूल फर्स्ट पोजीशन क्लासिकल डांस, सामिया टाइपिंग स्टोन सेकंड, तानिया पाल भगवंती थर्ड पोजिशन सेमी क्लासिकल में सारा खान डीएवी अणिमा कौशिक होली एंजेल्स प्रथम स्थान प्राप्त किया अवनी वत्स और मिश्रीता भागवनती से 2 पोजीशन पलक भगवंती, अमिष्टी स्टेपइंग स्टोनस, अरनिका एस डी पब्लिक थर्ड पोजिशन,डुएट में शुभ एवं ओम श्री राज राधा माधव ने प्रथम स्थान आकांक्षा,शगुन सरस्वती शिशु मंदिरने द्वितीय वंदना और वैष्णवी भगवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
फोक में सौम्या एवं ओम श्री राज ने प्रथम स्थान वंशिका सिंघल भगवंती अंशिका स्टेपि इंग स्टोन द्वितीय, राधिका गुप्ता सरस्वती शिशु ने, उमंग भागवती तृतीय स्थान प्राप्त किया
पेट्रियोटिक में - शगुन शर्मा होली एंजेल्स प्रथम अर्जुन एम एम इंटर अर्जुन, सृष्टि ने द्वितीय आस्था भगवंती अनिकेत राजवंश विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
राधा माधव ग्रुप में प्रथम एवं सरस्वती शिशु मंदिर ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
एस वी एम कॉलेज की प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता गौड़जी , मुख्य अतिथि रजनीश त्यागी जी एवं श्री मती पारुल त्यागी जी, राजीव अरोरा जी एवं नंदनी अरोड़ा जी,श्री सुनील ग्रोवर जी एवं नरेश गुंबर जी बच्चों के लिए उत्साह वर्धन संबोधन दिया डांस चैंपियनशिप में मुख्य रूप से डॉक्टर शीशपाल,डॉ ललिता त्यागी, अपर्णा गोयल, मानसी गोयल, उर्वशी,शान, दिग्विजय, आकांक्षा,डॉक्टर जूही,वैभव गोयल,डॉक्टर शशीकांत, कुमारी शिवानी,रूपाली, अंकुर,हर्षित, रिया, मयंक भारद्वाज, मनीष, सौरभ चौधरी, समीना परवीन ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं श्री मुकुल दुआ जी और हर्षित ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
प्रेस प्रवक्ता
डॉक्टर नीरज त्यागी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें