मुज़फ्फरनगर। वर्ष 2002 के 20 साल पुराने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील दर्शन को आज कोर्ट ने पेशी के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले लगभग एक दर्जन अभियुक्त जेल जा चुके हैं।
आपको बता दें कि वर्ष 2002 में दशहरे की शाम श्रीराम शोभायात्रा में बकरा मार्केट मस्जिद के सामने दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद जमकर संघर्ष हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर 147, 148, 149, 307 341, 427, 353 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसी मामले में मंगलवार को भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन को जेल जाना पडा है। इससे पहले भी सुनील दर्शन कवाल दंगे में भी जेल जा चुके हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें