शनिवार, 12 नवंबर 2022

कूकडा शिवनगर में शुरू हुईं संगीतमय श्रीमदभागवत कथा की अमृत वर्षा



भागवत् कथा का श्रवण करने से होता है जीवन का उद्धार: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। नई म़ंडी थाना क्षेत्र के कूकडा शिवनगर की गली नंबर 2 में जीसी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के सामने आज से सात दिवसीय स़ंगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा शुरू हो गई है । मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कराया। उन्होंने कथा व्यास परमपूज्य बिजेंद्र मिश्रा महाराज को पटका व माला पहनाकर व्यासपीठ पर विराजमान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों ने माला व पटका पहनाकर कथा में स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन का उद्धार हो जाता है और हमें पुण्य मिलता है। मनीष चौधरी ने कहा कि अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प लेकर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या शामिल हों और अपने बच्चों को भी कथा में लेकर आयें, ताकि श्रीमदभागवत का श्रवण कर अपने जीवन में उतार सकें। कथा के आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए मनीष चौधरी ने कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा का आशीर्वाद प्राप्त कर आयोजकों का आभार जताया। कथा शुरू होने से पहले आज सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आज सुबह 9 बजे बाबा बालकनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर कलशयात्रा कथास्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। सबसे आगे कथा व्यास चल रहे थे। कथा के आयोजक धनप्रकाश जैन व समस्त जैन परिवार ने सभी व्यवस्था बनाई। कथा आज से आगामी 18 नवंबर तक रोजाना तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। कथा का समापन 19 नवंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे विशाल भंडारा किया जायेगा।। कथा में पंडित अनुज मिश्र गोलू ने पूजन संपन्न कराया। कथा में रविंद्र जैन भी शामिल रहे। इस अवसर पर केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, धनप्रकाश जैन, राकेश जैन, स्वराज जैन, अवधेश जैन, रविंद्र जैन, अशोक जैन, बालकृष्ण जैन, स़जय जैन, पंकज जैन, अमित जैन, सियोन जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...