मुजफ्फरनगर। आगामी खतौली विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थाना मंसूरपुर क्षेत्र में किया एरिया डोमिनेशन तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ खतौली विधानसभा स्थित थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने के लिए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्वों में कानून का भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान थाना प्रभारी मन्सूरपुर विजेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एरिया डोमिनेशन के पश्चात थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में न होने पाए तथा विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराया जाए। यदि किसी के द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए । साथ ही हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी रखने, अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें