गुरुवार, 10 नवंबर 2022
खतौली उपचुनाव : सपा- रालोद गठबंधन के टिकट पर दावेदारी बढ़ी
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसमें आज छह नामांकन खरीदे गए। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनितिक दलों ने आस्तीने चढ़ा ली है। एक और भाजपा के बर्खास्त विधायक विक्रम सिंह सैनी विधायकी को अपने घर में रखने की जुगत में दिखाई दे रहे है। वंही भाजपा के सामने रालोद-सपा गठबन्धन इस बार चूकना नहीं चाहता। सपा के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से घोषणा कर दी गई कि खतौली विधानसभा से गठबंधन रालोद के सिम्बल पर ही चुनाव लड़ेगा। ऐसे में जाट मुस्लिम व गुर्जर मतदाताओं पर अपनी नजर गड़ाए रालोद ने अपनी तेयारिया तेज कर दी है। रालोद मुखिया लगातार भाजपा पर हमलावर है। रालोद मुखीया १३ नवंबर को खतौली में रैली करेंगे और शायद इसके तुरंत बाद प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। खतौली उप चुनाव में रालोद का टिकट काफी डिमांडिंग है, भाजपा को चुनौती देती दिख रही रालोद के उमीदवारो में कुछ मूल कार्यकर्ताओ के साथ हाई प्रोफाइल व पैराशूट उमीदवार भी टिकट की लाइन में आ लगे है। सूत्रों की माने तो खतौली से रालोद विधायक रह चुके धनाढ्य करतार सिंह भड़ाना भी रालोद से टिकट की जुगत में है याद रहे भड़ाना अभी 2022 के चुनाव में बसपा उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़कर हार चुके है। भड़ाना एक बार फिर रालोद के टिकट पर विधायक बनने सपना संजो रहे है। हालाकि रालोद मुखिया जयंत चौधरी कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रहे जयंत फिलहाल आक्रामक दिखाई दे रहे है और समझा जा रहा है कि जयंत इस बार रालोद के ही कार्यकर्त्ता पर दांव खेलने का मन बना चुके है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर होने के नाते यहां पर टिकट के प्रबल दावेदार है बताया जा रहा है कि अभिषेक चौधरी द्वारा खतौली विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर हर व्यक्ति का दुख दर्द बांटा है जबकि पूर्व विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना ने चुनाव जीतने के बाद खतौली विधान सभा की तरफ देखा भी नहीं था इसलिए गुर्जर समाज ने पुरजोर तरीके से अभिषेक चौधरी को टिकट देने की जयंत चौधरी से मांग की है
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें