मुजफ्फरनगर । आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
अवगत कराना है कि विधानसभा उप-चुनाव को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 08.11.2022 को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी । आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 25.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 10182 लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा 107/116 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करने वाले 2316 लोगो को धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो 122 बी द0प्र0सं0 की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। जनपद पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए 242 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 64 लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 19 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डरों पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन आदि की रोकथात हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक कुल 196 लीटर अवैध देशी शराब जिसकी कीमत करीब 41,400 रूपये बरामद की गई, साथ ही 11 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रूपये बरामद किया गया।
आगामी विधानसभा उप-चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थानाक्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर, रतनपुरी, सिखेडा, जानसठ में प्रतिदिन 05 कम्पनी ITBP , 05 कम्पनी CISF तथा 03 कम्पनी PAC द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उददेश्य चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना एवं साथ ही आम जन-मानस को भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिप्रिय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदीय पुलिस बल द्वारा आम जन-मानस से आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें