मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अपने हिस्से में आ रही खतौली विधानसभा सीट पर किसे टिकट दिया जाएगा, इस बात का इशारा रैली में कर गए और कहा कि मेहनत का फल जरुर मिलेगा। जयंत ने तीन चुनाव सभाओं से चुनाव अभियान की शुरुआत की। पिपलहेडा तिसंग और मंसूरपुर में यह सभाएं हुई।
खतौली विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पार्टी की ओर से गुर्जर बाहुल्य इलाके गांव पिपलहेडा में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए जब भारतीय जनता पार्टी के ऊपर करारे हमले कर रहे थे तो उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेहनत का फल जरूर मिलेगा।
रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि पहले चौधरी चरण सिंह और फिर चौधरी अजित सिंह को मुजफ्फरनगर ने ताकत देने का काम किया है। मेरा भी जिले पर हक है। आपका मेरे ऊपर पूरा हक है।
खतौली के उपचुनाव में प्रत्याशी का मसला नहीं है। सपा-रालोद के कार्यकर्ता ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। हर बूथ, हर गांव में अपना चुनाव मानकर लड़ना। कोई भी पीछे मत रहना।
राजनीतिक छात्र के नाते बताना चाहते हैं कि देश में राजनीतिक भावनात्मक मुद्दों पर होती है। मतदाता की अपनी परेशानी होती है। मतदाता मतदान के माध्यम से अपनी परेशानियां हल करना चाहते हैं, लेकिन मतदान का दिन आते-आते भटकाव हो जाता है।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अभिषेक चौधरी, धर्मवीर बालियान अजित राठी संजय राठी आदि ने उनका स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें