मुजफ्फरनगर । जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में सीमा विस्तार के बाद वोटरों की संख्या चार लाख आठ हजार 397 हो गई है। खतौली में अब 62 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह चरथावल में अब मतदाताओं की संख्या 18476, पुरकाजी में 22474 हो गई है। जानसठ में इस बार 17708, मीरापुर में 24026, भौकरहेडी में 15341 मतदाता है। बुढाना में 32637, शाहपुर में 18782, सिसौली में 12739 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
निकाय वार्ड मतदाता
वार्ड मतदाता
मुजफ्फरनगर 55 408397
चरथावल 14 18476
पुरकाजी 15 22474
खतौली 25 62400
जानसठ 14 17708
मीरापुर 16 24026
भोकरहेड़ी 13 15341
बुढ़ाना 17 32637
शाहपुर 13 18782
सिसौली 13 12739
कुल 195 632980
सीमा विस्तार के बाद मुजफ्फरनगर नगर पालिका में बूथों की संख्या 311 से बढ़कर 441 हो गई है। चरथावल में 25, पुरकाजी में 26 बूथ बनाए गए हैं। खतौली में 68, जानसठ में 23, मीरापुर में 31, भोकरहेड़ी में 16, बुढ़ाना में 36, शाहपुर में 22 और सिसौली में 14 बूथों पर वोट पड़ेंगे।
जिले की दस निकायों में इस बार 40 हजार वोट बढ़े हैं। सीमा विस्तार से अलग पुराने परिसीमन के हिसाब से 2017 में चार लाख 58 हजार 119 वोटर थे। इस बार चार लाख 98 हजार 196 मतदाता हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें