गुवाहाटी। भारत तिब्बत सहयोग मंच मंच पिछले 11 वर्षों से तवांग यात्रा का आयोजन माननीय श्री इंद्रेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रचारक एवं संस्थापक द्वारा किया जा रहा है इस वर्ष भी गुवाहाटी से इस यात्रा का शुभारंभ इन्द्रेश जी, महामंडलेश्वर यतेन्द्र नंद गिरी जी, पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री, प्रमोद गोयल राष्ट्रीय मंत्री, कपिल त्यागी प्रांत महामंत्री मेरठ एवम विजय वर्मा जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर के द्वारा भारत एवं तिब्बत का झंडा लहराकर कर शुरू किया गया जिसमें लगभग 300 लोग बॉर्डर पर जाकर चीन को एक संदेश देंगे कि अपनी गिद्ध दृष्टि को भारत पर ना डालें और तिब्बत को जल्द से जल्द आजाद करें । यह यात्रा का मुख्य उद्देश्य तिब्बत को चीन से आजाद कराना है और साथ ही साथ हमारे आराध्य भगवान शंकर जी का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत को भी चीन से मुक्त कराना है, भारत की सुरक्षा हेतु तिब्बत का आजाद होना अति आवश्यक है जिससे कि चीन की गिद्ध दृष्टि से भारत की सीमाओं को बचाया जा सके।
इस कार्यक्रम में वैध टेक बल्लभ, राजेंद्र कुमार, राजीव मोहन गुप्ता, सतपाल ढल, मनोज श्रीवास्तव, अनिता, एवं भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से लोग उपस्थित थे जिन्होंने भारत माता की जय वंदे मातरम भारत भाई भाई के नारे लगाकर वहां लोगों में जोश भर दिया और सभी ने उसी जोश के साथ बॉर्डर पर जाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें