शनिवार, 19 नवंबर 2022

कथा का श्रवण करने के बाद भोग प्रसाद ग्रहण करना अमृत समान: मनीष चौधरी



मुजफ्फरनगर। गांव कूकडा के मौहल्ला शिवनगर चल रही सात दिवसीय स़ंगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया है। कथा का समापन होने पर भंडारा हुआ, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कथा समापन पर होने वाले भंडारे में प्रसाद ग्रहण करना अमृत समान होता है। उन्होंने इतने सुंदर आयोजन पर जैन परिवार को बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों ने माला व पटका पहनाकर भंडारे में स्वागत किया। कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने बताया कि विगत 12 नवंबर से शुरू होकर आज कथा का समापन होने पर भंडारा हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जिन लोगों को अवसर मिला है, वे सौभाग्यशाली है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के उपरांत युधिष्ठिर ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया था। 

कथा के आयोजक धनप्रकाश जैन व समस्त जैन परिवार ने सभी का कथा में पधारने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पर आभार जताया । इस अवसर पर केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, धनप्रकाश जैन, राकेश जैन, स्वराज जैन, अवधेश जैन, रविंद्र जैन, अशोक जैन, बालकृष्ण जैन, स़जय जैन, पंकज जैन, अमित जैन, सियोन जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...