रविवार, 27 नवंबर 2022

खतौली और सकौती स्टेशनों के बीच दुर्घटना ग्रस्त होने से बची उज्जैनी एक्सप्रेस 

 


मुजफ्फरनगर। खतौली और सकौती स्टेशनों के बीच शनिवार को शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया। इसी दौरान वहां से गुजरी उज्जैनी एक्सप्रेस का बंपर पत्थर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ अफसर मौके पर पहुंचे। इस दौरान करीब 20 मिनट ट्रेन के पहिए थमे रहे। हालात सुधरने के बाद ट्रेन रवाना की गई।दरअसल देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर करीब पौने ग्यारह बजे पहुंची और नियमानुसार अपनी मंजिल के लिए रवाना हुई। जब ये ट्रेन खतौली-सकौती के बीच पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर भारी पत्थर रखा हुआ था। पत्थर देखकर चालक ने ब्रेक लगाने शुरू किए। मगर, ट्रेन रुकते-रुकते पत्थर से टकरा गई। इससे ट्रैन का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया।

मामले की सूचना पर रेलवे अधिकारी, आरपीएफ मुजफ्फरनगर टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट शंकर सिंह गर्बयाल भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बताया गया कि पत्थर हटाने और जांच पड़ताल के कारण ट्रेन लगभग बीस मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही। इसके बाद में ट्रेन को रवाना किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...