मुजफ्फरनगर। नईमण्डी पुलिस द्वारा एटीएम मे चिमटी फंसाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश । 02 शातिर चोर अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार। कब्जे से चोरी के 18,000 रूपये, 02 चिमटी, 01 एटीएम स्वाईप मशीन, 03 मोबाईल व घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना नईमण्डी के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टी0एस0 मान मार्किट से आगे भोपा रोड से चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्त 1- कुलदीप पुत्र रामआसरे नि0 ग्राम आसपुर थाना जेठबारा थाना प्रतापगढ व 2- त्रिलोक चन्द पुत्र छेदीलाल नि0 शिबरा मानधाता जिला प्रतापगढ व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 18,000/-रूपये , 02 पत्ती नूमा चीमटी, 01 पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस, 01 कार हुंडई वेन्यू व 03 मोबाईल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग एटीएम के पास खड़े रहते है, जब एटीएम मशीन पर कोई ग्राहक नही होता है हम लोग एटीएम मशीन के कैश डिस्पेन्सर में चीमटी फंसाकर बाहर आकर एटीएम के आस पास खड़े हो जाते है। ग्राहक द्वारा निकाला गया पैसा एटीएम मशीन में हमारे द्वारा लगाए गए चिमटी में फंस जाता है । पैसे न निकलने पर ग्राहक के चले जाने के बाद हम लोग चींमटी निकालकर ग्राहक के पैसो को निकाल लेते है, तथा जिन ग्राहको को एटीएम चलाना नही आता है तो उन ग्राहको के एटीएम कार्ड को पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस से स्वाईप करके उनका सारा ड़ाटा लेकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते है। जो कार हमसे बरामद हुई है हम लोग उसी कार से घटनाओ का अन्जाम देकर भाग जाते है। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 22.10.22 व दिनांक 30.10.22 को भोपा रोड स्थित कैनरा बैंक के एटीएम तथा दिनांक 30.10.22 को सर्कूलर रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से भी पैसे चोरी किये थे, जिससे हमे कुल 22 हजार रूपये मिले थे जो कि हमने आपस मे बाट लिये थे । हमारे द्वारा मवाना, मेरठ, हापुड़ , बुलन्दशहर, बिजनौर व अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटनांए की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें