शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

शायोनी की भाव भंगिमाओं से छात्राओं ने सीखे भरतनाट्यम के गुर


मुज़फ्फरनगर ।स्पिक मैके (सोसाइटी फ़ॉर द प्रोमोशन ऑफ़ इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) के तहत आयोजित कार्यशाला-प्रस्तुति श्रृंखला में नवाज़ अज़मत अली खान कन्या इंटर कॉलेज व झाँसी की रानी स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज  में शायोनी चक्रबर्ती के भरतनाट्यम कार्यक्रम छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मौजूद रहे ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने स्पिक मैके की कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिये ग्रामीण विद्यालयों में इसी तरह की श्रृंखला आयोजित करने का ऐलान किया ।

नवाज़ अज़मत अली कन्या इंटर कॉलेज में शायोनी ने हिमालय सौंदर्य की भरतनाट्यम नृत्य की अद्भुत छटा प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि भरतनाट्यम शरीर के माध्यम से पेंटिंग करना है । दूसरी कलाओं की तरह नृत्य भी अभिव्यक्ति का एक कलात्मक माध्यम है । छात्राओं के समक्ष उन्होंने रोज़मर्रा की बात को जिस खूबसूरती से पेश किया कि पूरा माहौल तालियों से गूँज उठा । छात्राओं ने जिस उत्साह से भरतनाट्यम की क्रियाओं का अभ्यास किया उसे देख सारे मेहमान दंग रह गये । विद्यालय की प्रधानाचार्या सफ़िया बेगम ने कलाकार का स्वागत करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया ।


एस डी कन्या विद्यालय में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कलायें आनंद व प्रेम का प्रसार करतीं हैं । हमारे देश के पास दुनियाँ की सबसे महान सांस्कृतिक संपदा है जिसे  नयी पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। विद्यालय में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने आते है छात्राओं से संवाद कायम कर दिखाया जिसके चलते उन्होंने पूरी तन्मयता के नृत्य की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया । कलाकार शायोनी ने कृष्ण के गाय चराने के प्रसंग को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओतप्रोत वन्देमातरम पर किये गये नृत्य से किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी गोयल ने कलाकार व आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।


इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण कुसुम लता, सुमित्रा सिंह,सोहन पाल, सुनील शर्मा,राजेश कुमारी तथा नीति व मृदुला मित्तल,भावना सिंघल, मंजरी,अभिनव व सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...