शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

सर्वखाप पंचायत पर सुभाष बालियान भडके


मुजफ्फरनगर। सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने भोकरहेड़ी गांव में 13 नवंबर को सर्वखाप पंचायत के  नाम से बुलाई जा रही पंचायत के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कोई सर्व खाप पंचायत नहीं है।  सुभाष बालियान ने कहा कि सर्व खाप पंचायत के नाम पर जब कोई पंचायत बुलाई जाती है तो उसके लिए पंचायत करने वाला खाप चौधरी सर्वखाप मंत्री से पंचायत के लिए अनुमति लेता है और उसके बाद   समाज हित और समाज सुधार के मुद्दों के बारे में  चर्चा कर एक प्रस्ताव तैयार किया जाता है ,जिसे सर्वखाप पंचायत में रक्खा जाता है। लेकिन भोकरहेडी में 13 नवंबर को आयोजित की जाने वाली पंचायत के लिए न तो कोई मुझसे अनुमति ली गई है और न ही कोई प्रस्ताव तैयार कराने के लिए सुझाव लिया है । चौधरी सुभाष बालियान ने कहा कि सर्वखाप के नाम पर की जा रही 13 नवंबर की पंचायत का में खंडन करता हूं और पंचायत के आयोजकों से अपील करता हूं कि वह इस पंचायत को सर्वखाप पंचायत का नाम न दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...