गुरुवार, 3 नवंबर 2022

पूर्व विधायक की बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । जनता दल के पूर्व विधायक महावीर आजाद की बेटी नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश दिए गए हैं। 

आगरा में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में तैनात नेहा के पति इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 

विधायक की बेटी के पति ने 50 लाख रुपये की मांग समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा सिंह का विवाह 16 जून 2020 को आगरा निवासी राजेश कुमार से हुआ था। कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में मनमुटाव रहने लगा। नेहा ने अपने पति सहित पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था, यह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...