मंगलवार, 15 नवंबर 2022

कपिल देव अग्रवाल समेत सभी आरोपी बरी


मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समेत सभी 8 बीजेपी नेताओं को अदालत ने बरी कर दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 मयंक जायसवाल की अदालत में मंगलवार की दोपहर बाद ये फैसला सुनाया गया। आपको बता दें कि इस प्रकरण में 4 कार्यकर्ताओं पर पहले जुर्माना लग चुका है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान करीब 10 साल पहले 2012 में बीजेपी नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया था। जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन तरार, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, वैभव त्यागी और सुनील तायल समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 4 आरोपियों पर अदालत पहले ही जुर्माना ठोक चुकी है, जबकि बाकी 8 लोगों के लिए आज ये फैसला आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...