देवबंद। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सोमवार (आज) देवबंद आगमन को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। वहीं, रेलवे विभाग के अधिकारी भी रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। स्टेशन पर साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। पहले से चल रहे निर्माण कार्यों में और तेजी आई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन द्वारा सोमवार की सुबह 8.30 बजे देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। यहां करीब 15 मिनट का निरीक्षण करने के बाद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचेंगे। जहां वे मां भगवती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा संचालन समिति की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। देवबंद में वह पांच घंटे रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें