मुजफ्फरनगर । नीरज कराटे क्लासेस के होनहार खिलाड़ियों ने गोवा इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 10 पदक जीते।
सोतोकोन कराटे डू इंडिया एसोसिएशन कि ओर से पांच, छह नवंबर को गोवा में इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें मुजफ्फरनगर अवध विहार से जनरल सेक्रेटरी कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि जिसमें इंडिया के 22 जिलों के साथ साथ नेपाल , भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, सहित लगभग दो हजार पांचसौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुजफ्फरनगर अवध विहार से नीरज कराटे क्लासेस से पांच खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें कनिष्का दयाल ने फाइट में स्वर्ण पदक ओर काटा में रजत पदक, अक्षरा चौधरी, ने फाइट में स्वर्ण पदक ओर काटा में रजत पदक, आरव शर्मा फाइट में स्वर्ण पदक ओर काटा में रजत पदक, राधिका पाल ने फाइट ओर काटा में रजत पदक जीता, नींव शर्मा ने फाइट में रजत पदक ओर काटा में कांस्य पदक जीतकर सभी बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन करके अपनी कराटे क्लासेस के साथ साथ अपने माता पिता जी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया , शिहान विनोद कुमार वर्मा, शिहान बसंत कुमार, आदि उपस्थित अतिथियों ने सेंसेई नीरज सैनी को पटका और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , मुजफ्फरनगर पहुंचे पर सभी बच्चों के माता-पिता ने डोल बाजार, मालाएं पहनाकर बड़े ही धूमधाम से स्वागत करके बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करी इस मौके पर राखीं चौधरी, शशी , बोबी, रेखा, अंगद , निहाल, ईशा , महेश चौधरी, हरिश , हरजीत, किरण कुमारी ,संगीता , स्वाति शर्मा सहित आदि अभिभावक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें