➡लखनऊ- शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर चलाया जाएगा अभियान, शत्रु संपत्ति की निगरानी, सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी, शासन स्तर पर होगी नोडल अधिकारी की तैनाती होगी, अन्तरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव होंगे 'वाइब्रेंट', पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी मिलेगी गति, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 17 शहर चयनित हुए हैं, सभी 17 शहरों को बनाएंगे 'सेफ सिटी'- मुख्यमंत्री.
➡लखनऊ- साइबर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश, सीएम ने साइबर सुरक्षा चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए, साइबर सुरक्षा को और दुरूस्त,सुदृढ़ बनाने के प्रयास हों-CM, प्रदेश के हर जिले में साइबर थाना खोला जाएगा- सीएम, पुलिस की साइबर शाखा से जिड़ा प्रस्ताव मांगा गया, राज्य स्तर पर गठित होगी संयुक्त साइबर कॉर्डिनेशन टीम.
➡लखनऊ- पुलिस-ट्रैफिक पुलिस मिलकर चलाएंगी अभियान, यातायात माह में चलाया जाएगा विशेष अभियान, व्यस्तम चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, ओवर स्पीड वाहनों,ट्रिपल सवारी पर होगा एक्शन, गाड़ी ड्राइव करते मोबाइल के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई, स्कूली वाहनों की फिटनेस,ड्राइवर का होगा निरीक्षण.
➡लखनऊ- लखनऊ शहर में 28 नए डेंगू के मरीज मिले, चिनहट में 4, अलीगंज में 6, चन्दरनगर में 5, सरोजनीनगर में 2, ऐशबाग में 2 डेंगू मरीज, इन्दिरानगर में 5, मोहनलालगंज में 1 नया केस, एनके रोड में 2, टूडियागंज में 1 में केस मिला.
➡लखनऊ- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, PWD करेगा कार्य बहिष्कार, अवर अभियंता/सहायक अभियंता करेंगे कार्य बहिष्कार, 9 नवंबर को जनपद मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना, अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा संगठन.
➡प्रतापगढ़- 2 अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनवाई मृत्युदंड की सजा, बलात्कार, अपहरण और हत्या मामले के दोषी है दोनों, अभियुक्तों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया, दोष सिद्ध पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, आरोपियों ने नाबालिग के साथ घटना को दिया था अंजाम, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार ने सुनाया फैसला, पीड़िता के भाई के तहरीर पर दर्ज हुई थी एफआईआर.
➡वाराणसी- अस्सी घाट पर किन्नरों के साथ हुई छेड़खानी, छेड़खानी से आक्रोशित किन्नर धरने पर बैठी, शराब पीकर छेड़खानी किए जाने का लगाया आरोप, पुलिस के आने से पहले फरार हुए आरोपी, किन्नरों ने घाट पर CCTV लगाए जाने की मांग की, भेलुपूर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर कल हुई थी घटना, आज कई किन्नर घटना को लेकर धरने पर बैठी.
➡वाराणसी- बाबा श्री काशी की आरती में भक्तों की संख्या में इज़ाफा, 9 महीने में दो गुना हुए आरती में आने वाले भक्तो की संख्या, सवा लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के आरती में हुए शामिल, वर्ष 2020-21 में 58096 भक्त आरती में हुए थे शामिल, 2021-22 में 126510 श्रद्धालु आरती में हुए शामिल, सितंबर में आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या.
➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा छापा, छापेमारी के दौरान खनन करते मिले लोग, टीम को देखकर खनन माफिया के गुर्गे फरार, मौके पर मिले डंपर और जेसीबी जब्त किए, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरतोनी का मामला.
➡बलिया- पुलिस जीप में लहसुन-प्याज लदे होने का मामला, पकड़ी थाने के मेस इंचार्ज ने गाड़ी पर रखी थी प्याज, रतसर बाजार से खरीद कर गाड़ी पर रखी थी प्याज, कर्मियों के लिए भोजन बनने के लिए होना था इस्तेमाल, पकड़ी थाना के PRV 3064 मे रखी गई थी प्याज.
➡बुलन्दशहर- जनपद में गैर मान्यता के पाए गए 120 मदरसे, 42 मदरसों की मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त, जनपद में कुल मदरसों की संख्या निकली 162, सिर्फ 42 मदरसों के पास मदरसा बोर्ड की मान्यता, बीएसए की टीम ने किया था मदरसों का सर्वे, डीएम ने शासन को भेजी मदरसों की सर्वे रिपोर्ट
➡प्रतापगढ़- BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य हुए शामिल, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी भी बैठक में शामिल, चुनाव जीतने के लिए बूथ समिति हो सक्रिय-विधायक, मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को बढ़वाए- विधायक.
➡वाराणसी- छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम में तीखी झड़प, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई तीखी झड़प, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों से झड़प, सड़क से बैरिकेट हटाए जाने से छात्रों में आक्रोश, प्रॉक्टोरियल टीम पर छात्रों ने लगाया आरोप, प्रॉक्टोरियल टीम पर तानाशाही का लगाया आरोप, फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 20 दिनों से धरना जारी.
➡प्रतापगढ़- एसडीएम के तबादले की उठी मांग, एसडीएम सौम्य मिश्र के खिलाफ नारेबाजी, एसडीएम पर तानाशाही का लगाया आरोप, अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, SDM कार्यालय के सामने की आमसभा, हंगामे से तहसील में कामकाज हुआ प्रभावित, लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.
➡सुल्तानपुर- जिला अस्पताल में भर्ती हुआ CRPF जवान, जवान ने लगाई गभड़िया ओवर ब्रिज से छलांग, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है घायल जवान, कल ही CRPF जवान युवक ने की थी जॉइनिंग, पत्रकार से CRPF जवानों ने की अभद्रता, त्रिसुंडी स्थित अमेठी ग्रुप सेंटर में थी तैनाती.
➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, मारपीट के मामले में SP ने लिया संज्ञान, पीड़ित को थाने से पुलिस ने छोड़ा, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, लाइसेंसी असलह लेकर पहुंचे थे दबंग पीड़ित के घर, शिकायत पर पीड़ित को पुलिस ने थाने में बैठाया था, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ कस्बे का मामला.
➡कानपुर- गंभीरपुर में धड़ल्ले से चल रही अवैध नमक फैक्ट्रियां, NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही अवैध फैक्ट्रियां, अवैध फैक्टरियों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मिलीभगत, धुंए से सैकड़ों किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र का क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- मासूम बेटे के साथ कुएं में कूदी महिला, मासूम की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की कोशिश, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग की छापेमारी, पन्नी और कचरे से चल रहे 3 कोल्हू सील, प्रदूषण विभाग की छोटे स्तर पर कार्रवाई, बड़ी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण विभाग मेहरबान, प्रदूषण पर टॉप 10 में शामिल है जिला, भोपा इलाके के जोली रोड पर हुई कार्रवाई.
➡मथुरा- एसएसपी ने की थानाध्यक्ष पर की कार्रवाई, SSP अभिषेक यादव ने अरविंद कुमार पर कार्रवाई, थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष की लगातार मिल रही थी शिकायते, SSP ने महावन थाने का किया था औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर पाई गई कमियां, कार्य के प्रति उदासीनता को लेकर की गई कार्रवाई.
➡फिरोजाबाद- दबंगों ने ढाबा संचालक पर बोला हमला, रुपए के लेनदेन को लेकर की गई फायरिंग, 4 दिन पहले खाने को लेकर हुआ था विवाद, पथराव, फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप, दक्षिण थाना इलाके के हिमायूँपुर की घटना.
➡मेरठ- निजी विवि के छात्रों का सड़क पर हंगामा, छात्रों ने बाहर से बुलाए थे बाइकर्स गुंडे, छात्रों के दो गुटों में सड़क पर डंडे, पत्थर चले, मारपीट में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई, गंगानगर डिवाइडर रोड पर हुई जमकर मारपीट.
➡अयोध्या- मवेशी व्यवसाई ने की आत्महत्या, पिटाई से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, मछली बनवाने को लेकर हुआ थादो दोस्तों ने कर दी थी पिटाई, दोनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, पूराकलंदर के बैसिंग गांव का मामला.
➡गोंडा- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार मौक से कार लेकर हुआ फरार, गोंडा-लखनऊ रोड क़े जहंगिरवा की घटना, करनैलगंज के भभुवा चौकी का मामला.
➡रायबरेली- समान से लदे डंपर में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान, पुलिस की सूझ बूझ से आग पर काबू, कोतवाली नगर के त्रिपुला चौकी क्षेत्र का मामला.
➡बुलन्दशहर- इंजन के पट्टे में चुनरी का पल्लू फंसने से हादसा, चुनरी का पल्लू फंसने से युवती की दर्दनाक मौत, पशुओं का चारा काटते समय पट्टे में फसा पल्लू, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला.
➡बांदा- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, अवैध 315 बोर तमंचा व कारतूस किया बरामद, हत्या का प्रयास सहित 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज, मटौध थाना क्षेत्र गोयरा चौराहे से हुई गिरफ्तारी.
➡देवरिया- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक स्कूल का प्रधानाध्यापक है, खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली का मामला.
➡सहारनपुर- 3 शातिर नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, थाना सरसावा और STF की कार्रवाई, नकदी के साथ 5 मोबाइल भी बरामद, आरोपियों को NDPS एक्ट में भेजा जेल.
➡ग़ाज़ियाबाद- भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरे की मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लूटेरा संजय हुआ घायल, लुटेरे के पास से बाइक और असलहा बरामद, आरोपी पर पहले से ही 29 मुकदमे दर्ज है.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे समीक्षा बैठक, सचिवालय में 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, 2.55 बजे सर्वे ऑफ इण्डिया ग्राउण्ड, हाथीबड़कला, देहरादून में कार्यशाला, राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे.
➡देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेसवार्ता, 4 नवंबर से फिर से रिस्पना टू ऋषिपर्णा अभियान शुरू करेंगे-रावत, 2009 में अभियान की शुरुआत की गई थी- त्रिवेंद्र रावत, 'वृक्षारोपण के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे'.
➡पौड़ी- इंस्पेक्टर,दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, CJM कोर्ट पौड़ी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, पुलिस की हिरासत सें युवक ने की थी आत्महत्या, एक युवक ने गंगा में खुद कर की थी आत्महत्या, लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत में था युवक.
➡रुड़की- पार्षदों ने MNA पर लगाया आरोप, पार्षदों और MNA के बीच नोकझोंक, वार्डों में विकास कार्य न करने का आरोप, पार्षद MNA ऑफिस पर धरने पर बैठे, पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी.
➡देहरादून- सभी नदियों की होगी रियलटाइम मॉनिटरिंग, आपदा प्रबंधन-IRI रुड़की के बीच हुआ MOU, रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम लगेंगे, सचिवालय में आज MOU साइन किया गया.
➡दिल्ली- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, टी-20 बल्लेबाज़ी में टॉप रैंकिंग हासिल की, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, सूर्यकुमार दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज, आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर SKY .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें