शनिवार, 19 नवंबर 2022

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में लगा नेत्र चिकित्सा शिविर


मुजफ्फरनगर। आज भारत विकास परिषद मुजफ्फनगर ‘‘दिव्य’’ शाखा द्वारा आयोजित वरदान नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर  किया गया,  जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 68 विद्यार्थियों की आखों में दृस्टि दोष पाया , कैम्प में वरदान नेत्र चिकित्सालय के  अरविन्द सिंघल कैम्प संयोजक,  आकाश कुमार, संजीव कुमार, रोहित सिंघल साथ ही साथ भारत विकास परिषद से अध्यक्ष  सुगन्ध जैन (एडवो0), जिला अध्यक्ष  शशिकांत मित्तल, सचिव  एल0के0 मित्तल, कोषाध्यक्ष  प्रवीण सिंघल, उपाध्यक्ष अनिल गोपाल , महिला संयोजिका आशा जैन का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व प्रबंध रीटा दहिया द्वारा सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया व उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया। विद्यार्थियों को आंखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव दिये गए जिसमें नियमित रूप से आँखों को ताजे पानी से धोना व नियमित आखों के  व्यायाम बताये गये। नेत्र कैम्प में सतकुमार व नितिन बालियान का विशेष सहयोग रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...