गुरुवार, 10 नवंबर 2022

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पढाया चुनावी कायदा


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

आज जनपद की खतौली विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कहा गया कि समस्त राजनैतिक पार्टियां खतौली विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक सफल बनाने हेतु प्रशासन का सहयोग करे। यदि कोई असमाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करता है तो उसकी सूचना सर्वप्रथम जिला प्रशासन को दे प्रशासन द्वारा उक्त के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उक्त बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार‚ उप जिलाधिाकारी खतौली जीत सिंह राय‚ ए०डी०ई०ओ०  संजीव कुमार सहित समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...