बुधवार, 16 नवंबर 2022

श्री राम पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को करायी गयी इण्डस्ट्रीयल विजिट

 


मुजफ्फरनगर। श्रीराम पॉलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रीयल विजिट के लिए वसुन्धरा इन्फ्रा बिल्ड प्राईवेट लिमिटेड का भ्रमण कराया गया, जिसमें द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सिविल इंजी0 ब्रांच के विद्यार्थियों ने आधुनिक उपकरणों से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान अधिशासी अभियन्ता इंजी0 अश्वनी शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे ऑटो लेवल एवं टोटल स्टेशन जैसे आधुनिक उपकरणों की महत्ता ज्ञान व कार्यविधि के बारे में बताते हुए सम्पूर्ण इण्डस्ट्री से अवगत कराया। 

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के उपकरणों को कार्य करते हुए देखा तो स्वभाविक था कि उनके दिमाग में उपकरणों से सम्बन्धित प्रश्न उत्पन्न हो और ऐसा हुआ भी। छात्रों ने आधुनिक उपकरणों की कार्यविधि और उपकरणों के महत्वपूर्ण पाटर््स के बारे में प्रश्न किये जिनका उत्तर जूनियर इंजी0 श्री प्रविन्द्र कुमार के द्वारा सहजता के साथ दिया गया। इसके अतिरिक्त कुछ छात्रों ने तो उपकरणों को चलाकर भी देखा और प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त किया। छात्रों के साथ प्रवक्ता (सिविल इंजी0) विवेक धीरयान और मुकुल पुलास्ते का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

श्रीराम पॉलीटैक्निक के प्राचार्य डॉ0 अश्वनी कुमार ने छात्रों को आश्वासन भी दिलाया की निकट भविष्य में भी एक निश्चित समयान्तराल के पश्चात इस तरह के तकनीकी दौरे पुनः कराते रहेंगे, और अन्तिम वर्ष के छात्रों के प्लेसमैन्ट के लिए भी संस्था प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...