मुजफ्फरनगर। राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में आज चुंगी नम्बर 2, बकरा मार्किट के निकट स्थित चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से शहर में अलग-अलग चौराहा पर समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और यही हमारे देश की खूबसूरती है कि सभी धर्म के आपसी भाईचारा कायम रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। आज आयोजित किये गये
सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल होकर सभी धर्म के लोगों ने देश की एकता व अखंडता की शपथ ली है। सबको साथ लेकर चलना ही पूरी समाजसेवी टीम का मकसद है और समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिये काम किया जाएगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से चला आ रहा यह कार्यक्रम प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की बहुत अच्छी पहल है और इस अभियान में हिस्सेदारी लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इस तरह के आयोजन लगातार होने से समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, योगेंद्र कुमार मुन्ना, मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी, सभासद पूनम शर्मा, समाजसेवी नवीन कश्यप, एंटी करप्शन से नदीम अंसारी, युवा टीम सदस्य युवराज सक्षम चौधरी, सौरव चौधरी, सतपाल गायक, जितेंद्र कश्यप, राजेंद्र कश्यप, अनूप कश्यप, राजू कश्यप, हेमराज, मांंगा कश्यप, सतीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें