बुधवार, 9 नवंबर 2022

क्या मुजफ्फरनगर में सर्राफ़ के यहां मिले सोने का सऊदी अरब नाता ?

 


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार शाम सर्राफा बाजार में फारूख सर्राफ की दुकान पर संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस ने यहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को भी हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ करने के बाद चारों को तमाम औपचारिकताएं पूरी कर छोड़ दिया गया। पुलिस को आशंका है कि सउदी अरब से तस्करी कर सोना लाया गया है।दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्राफा बाजार स्थित फारूख नामक सर्राफ की दुकान पर विदेश से तस्करी कर लाया गया सोना छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 3 किलो से ज्यादा सोना बरामद कर जब्त कर लिया। जिसमें 1400 ग्राम गोल्ड पाउडर और 1750 ग्राम की सोने की ईंट शामिल है। पुलिस ने 41/102 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस देकर चारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि जब्त किए गए सोने को ट्रेजरी में जमा कराते हुए जांच आगे बढ़ा दी।पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए सोने की जांच के लिए कस्टम, आईटी और जीएसटी विभाग को भी शामिल किया गया है। पुलिस के अलावा ये तीनों विभाग भी अपने-अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेंगे कि क्या वाकई में जब्त किया गया सोना विदेश से तस्करी कर लाया गया है अथवा नहीं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह किए गिरफ्तार-
- मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी शाहजेब पुत्र अरशद
- जसंवतपुरी कच्ची सड़क निवासी जकी पुत्र गयूर
- बझेेेड़ी निवासी अबु सहमा पुत्र मुस्तकीम
- सोना गलाई का काम करने वाला दुकानदार रुड़की निवासी फखरुदीन पुत्र अनवर
यह हुई बरामदगी
शाहजेब से 2800 ग्राम सोने का बिस्कुट व चूर्ण (पाउडर), अबु सहमा से 350 ग्राम का सोने का एक बिस्कुट बरामद हुआ लेकिन गिरफ्तार जकी व फखरूदीन से कुछ बरामद नहीं हुआ।
इसमें कोई अपराध साबित नहीं हुआ। सोना चूर्ण के रुप में सऊदी अरब से कस्टम चोरी कर लाया बताया गया हैं। मालिक के बारे में न बताने पर संदिग्ध संपत्ति का मामला दर्ज किया हैं। कस्टम, आयकर व जीएसटी अफसरों को सूचना दी हैं। सोने को ट्रेजरी में जमा कराया हैं। सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ हैं। - आयुष विक्रम सिंह, सीओ सिटी

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...