मुजफ्फरनगर । पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढने के साथ पारा दस डिग्री तक नीचे आ गया है।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 24 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड में और इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह-सुबह ठिठुरन महसूस होने लगी है। साथ ही धुंध की मोटी चादर से विजिबिलिटी दर में भी कमी आई है। माना जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। इससे प्रदूषण भी बढने के आसार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें