बुधवार, 9 नवंबर 2022

प्रदीप हत्या कांड, आरोपी सुभाष उर्फ बिट्टू को उम्र कैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत 25 मार्च 2010 को शामली के थाना कांधला के ग्राम ब्रह्मखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर  प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपी दुभाष उर्फ  बिट्टू को उम्रकैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डीज 14 रितिशसचदेवा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी अरुण कुमार चावला ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 मार्च 2010 को शामली के थाना कांधला के ग्राम ब्रह्मखेड़ा में  प्रदीप को घरसे बुलाकर लेगए और शराब पिलाकर ईंटों से पीटपीट कर हत्या करादी थी घटना के संबंध में म्रतक के पिता विकास ने मामले में सुभाष उर्फ बिट्टू व मेनपाल को नामजद किया था सुनवाई के चलते मेनपाल की मौत होचुकी है जबकि सुभाष उर्फ बिट्टू को धार 302 में दोषी घोषित कर उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...