मंगलवार, 29 नवंबर 2022

साध्वी प्राची विशेष अदालत में पेश



मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगा 2013 के दौरान पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में व्हिप नेता साध्वी प्राची विशेष  एमपी/एमलए कोर्ट में पेश हुईं। 

गत 2013 में नगला मदौड़ में  पंचायत में भड़काऊ भाषण देने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में आज साध्वी प्राची विशेष अदालत में पेश हुईं लेकिन ज़ज़ अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई 7 दिसंबर तक स्थगित हो गई। जब कि अन्य आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए इनकी हाज़री माफी दी गई।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में श्रद्धा मर्डर कांड एक अमानवीयता का बड़ा उदाहरण है पशुता से भी बड़ा वीभत्स कांड है। जिस तरह आरोपी आफताब ने कहा कि उसे फांसी भी हो जाए तो कोई गम नहीं उसे 72- हूर मिलेगी…।  साध्वी प्राची ने कहा कि 72 हूर के चक्कर में इस देश में बेटियों के कत्ल हो रहे हैं कभी उनके 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखे जा रहे हैं तो कहीं सूटकेस में बंद कर फेंकी जा रही है तो कहीं बोरे बंद कर फेंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि उस किताब पर हिंदुस्तान में प्रतिबंध लगना चाहिए जिसमें 72 हूर मिलने का पाठ पढ़ाया जाता है । साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि देश में लिव इन रिलेशनशिप कानून काला कानून है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...