शनिवार, 26 नवंबर 2022

स्वास्थ्य के लिए सतर्कता जरूरी: डा एमएल गर्ग


मुजफ्फरनगर । तेजी से फैल रहे उद्योगी करण नित्य निरंतर तेज गति से चलने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों से निकलने वाले धुंए और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पराली को जलाने से पैदा होने वाली कई प्रकार की गैस तथा मौसम के बदलाव पर होने वाले वायुमंडलीय प्रभाव से मानव शरीर में बहुत सूक्ष्म रूप वाले वायु कणों का प्रवेश तेजी से होता है और उनके प्रभाव से विभिन्न प्रकार के छाती रोग पैदा होते हैं जिससे बचाव के अनेक प्रकार के प्रभावी औषधि उपलब्ध होने के बावजूद भी अपने विवेक से कार्य करना सावधानी पूर्वक योग प्राणायाम प्रातः भ्रमण करना और शरीर को ढककर मास का प्रयोग करें घूमना ही निरोगता का सर्वोत्तम साधन है यह विचार जनपद के प्रमुख छाती रोग विशेषज्ञ डॉ एम एल गर्ग ने गत दिवस स्थानीय महफिल रेस्टोरेंट में गुडविल सोसायटी द्वारा प्रदूषण का छाती रोग पर प्रभाव विचार गोष्ठी  में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए कार्यक्रम के प्रारंभ में गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी गुडविल सोसायटी टीम के साथ पटका पहनाकर पुष्पहार एवं सम्मान प्रतीक देकर डॉ एम एल गर्ग का सम्मान किया तथा सचिव होतीलाल शर्मा ने सोसायटी के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और गत माह संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की छाती रोगों पर प्रदूषण के प्रभाव गोष्ठी मैं सर्व श्री एके अग्रवाल अनिल गोपाल गर्ग अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता बोहरनलाल बृजमोहन संयोजक डॉ विवेक कुमार कमल गोयल एलके मित्तल लोकेश चंद्रा इंजीनियर मधुसूदन गर्ग एडवोकेट मनीष भाटिया  मनोज जैन एलजी वाले मुकुल दुआ डॉक्टर मुकेश अरोरा मोहनलाल राजेंद्र साहनी कोषाध्यक्ष रामकुमार तायल कृष्ण कुमार बंसल आशुतोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ विवेक कुमार ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...