मुजफ्फरनगर । धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वा प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
जनपद मुज़फ्फरनगर में आज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी सरदार हरप्रीत सिंह (सन्नी) ने बताया कि आज मंगलवार को धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम परसों रोज से रखे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई इसके बाद विशेष दीवान सजाया गया जिसमें की हजूरी रागी जत्था सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी, रुड़की रोड गुरुद्वारे का हजूरी रागी जत्था व नुमाइश कैंप का हजूरी रागी जत्थे, गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बच्चों ने भी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल करा इसके पश्चात ज्ञानी जोगा सिंह व ज्ञानी हरजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला व गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया किरत करो, नाम जपो,वांड छको इसके पश्चात हमारे पास विशेष तौर से लुधियाना पंजाब से पधारे हुए ज्ञानी सरबजीत सिंह जी ने बहुत ही गुणकारी कथा द्वारा संगत को निहाल करा, कार्यक्रम में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा विशेष निमंत्रण पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री श्री गोलक धाम मंदिर, माता वैष्णो देवी मंदिर के पदाधिकारी,शहर के मौजूदा व्यापार मंडल,सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण, सभासद गण, औद्योगिक क्षेत्र के मौजूदा पदाधिकारीयो के साथ-साथ शहर के मौजूदा अधिकारी गण को श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़ वै सेक्रेटरी सरदार रणजीत सिंह राजपाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व गले में सरोपा डाला गया इस उपलक्ष पर एचडीएफसी बैंक द्वारा ब्लड डोनेट कैंप भी लगाया गया जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने ब्लड डोनेट करा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़ व सेक्रेटरी सरदार रणजीत सिंह राजपाल द्वारा आए हुए मेहमान व संगत का धन्यवाद किया गया पूरी समाप्ति के पश्चात गुरु नानक देव जी द्वारा चलाए गए लंगर की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए सारी संगत को पंगत में बिठाकर बड़ी ही श्रद्धा व प्रेम के साथ लंगर चलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें