शुक्रताल मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर शुक्रताल पंजाबी मंदिर एवं धर्मशाला द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे में आकर प्रसाद लिया और आयोजकों का धन्यवाद किया।
विजय वर्मा ने बताया कि शुक्रताल पंजाबी धर्मशाला पिछले अनेकों वर्षों से यह पुण्य का काम करता आ रहा है और साल में दो बार भंडारे का आयोजन करता है इस समय धर्मशाला में नवीनीकरण का कार्यकाल भी चल रहा है धर्मशाला के समिति का उद्देश्य यह है की शुक्रताल में पंजाबी समाज द्वारा एक बहुत ही सुंदर धर्मशाला और साथ ही भागवत कथा के लिए एक बहुत ही सुंदर एयर कंडीशन हॉल बनाया जाए जिससे कि लोग इसने भागवत कथा कराकर इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें। भंडारे में प्रमोद अरोरा अध्यक्ष, विजय वर्मा महामंत्री, विनोद डावर कोषाध्यक्ष, अशोक डोडा, राम लुभाया जल्होत्रा, अमित अरोरा, अनिल आहूजा, सागर वत्स, बलदेव राज वाधवा, अनिल सोबती, कुलभूषण बजाज, भुवनेश्वर ग्रोवर, प्रदीप उतरेजा, कश्मीरी लाल, पंकज ग्रोवर, आशीष चोपड़ा आदि लोगों ने भंडारे में सेवा कर विशेष योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें