गुरुवार, 3 नवंबर 2022

पुष्प वर्षा के बीच निकली खाटू श्याम जी की शोभायात्रा



मुजफ्फरनगर । बुधवार को नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम के साथ  निकाली गई है। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा और आरती की गई। भगवान खाटू श्याम के रथ को श्रद्धालुओं के साथ भक्ति भाव के साथ हाथों से खीचा गया। बाबा श्याम की शोभायात्रा में पूरा शहर भक्ति भाव में डूब गया।भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ हुई। श्याम बाबा की शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चौक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का विशेष रथ रहा। बाबा के रथ को श्रद्धालुओं के द्वारा हाथों से खींचा गया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, संजय मित्तल, अग्रिम सिंघल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि 3 नवम्बर को मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर नगर के विभन्नि मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी। वहीं रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती होगी। 5 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...