शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

वार्डों के परिसीमन ने उलझाए दावेदारों के आंकड़े


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में वार्डों के नये परिसीमन ने दावेदारों के आंकड़ों को उलझा दिया है। 

नगर निकाय चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में निर्धारित 55 वार्डों में अब शहर का सबसे बड़ी जनसंख्या वाला वार्ड शहाबुद्दीनपुर हो गया है। नये परिसीमन के बाद शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों में 10 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले 14 वार्ड बनाये गये हैं, जबकि नौ हजार से कम और आठ हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले 12 वार्ड हैं। नगरपालिका परिषद का सीमा विस्तार होने के बाद इसमें शामिल 11 गांवों की आबादी और मुजफ्फरनगर ग्रामीण सहित पांच गांवों की गैर आबादी का करीब 4500 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है। इस क्षेत्रफल के शहरीकरण के बाद शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 5,20,206 हो गई है। पहले सीमा विस्तारित क्षेत्रफल को मिलाकर नये शहर में 60 वार्डों का निर्धारण करते हुए अनंतिम अधिसूचना जारी की गई थी, आपत्तियों का निस्तारण करते हुए फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजी गई, लेकिन निर्वाचन आयोग की आपत्ति के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। नियमानुसार शहर पालिका में 55 वार्डों का ही निर्धारण होना था। इसके बाद फिर दोबारा से शहर के वार्डों का परिसीमन किया गया और शासन को रिपोर्ट भेजी गई, इसमें अनंतिम अधिसूचना प्रकाशन हो गया है।

अब रैपिड सर्वे के बाद वार्डों में लोगों की संख्या और एससी-एसटी वर्ग के लोगों का जातिगत आंकड़ा भी फाइनल कर लिया गया है। शहर के नये निर्धारण में आये 55 वार्डों में औसत जनसंख्या प्रतिनिधित्व 9,458 लोगों का है। इसमें 10 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले 14 वार्ड और आठ हजार से नौ हजार के बीच की जनसंख्या वाले 12 वार्ड शामिल हैं।

डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी में शामिल एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा और ईओ पालिका हेमराज सिंह ने सूची जारी कर दी है। 55 वार्डों में जनसंख्या निर्धारण के लिए जनगणना-2011 का फार्मूला तय किया गया है। इसी आधार पर वार्ड

तीन वार्डो में एससी का एक भी वोट नहीं

शहरी क्षेत्र में कुल जनसंख्या 5,20,206 में से 11.31 प्रतिशत एससी एसटी वर्ग के लोग और 31.39 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के लोग निवास कर रहे हैं। शहर में तीन वार्ड ऐसे हैं, जहां पर एससी वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं है। इनमें 53, 54 और 55 शामिल हैं। वार्ड संख्या 52 महमूदनगर द्वितीय में एससी वर्ग के 9 लोग हैं। जबकि छह वार्डों में 214 लोग अनुसूचित जनजाति से हैं, इनमें 10 आर्यपुरी, 24 सिविल लाइन द्वितीय, 36 दक्षिणी भोपा रोड संजय मार्ग आंशिक, 43 खालापार द्वितीय, 49 बंजारान और 52 महमूदनगर शामिल है।

शहाबुद्दीनपुर शहर का सबसे बड़ा वार्ड

जनसंख्या वाले टॉप-10 वार्डों में शहाबुद्दीन शामिल है। पहले शहाबुद्दीनपुर गांव को दो वार्डों में विभाजित करते हुए शामिल किया गया था, लेकिन नये परिसीमन में इस गांव में केवल एक ही वार्ड बनाया गया है। अब इस गांव की पहचान पालिका के वार्ड संख्या 15 शहाबुद्दीनपुर के रूप में होगी। इसमें शहरी पालिका की सर्वाधिक जनसंख्या 10,848 की संख्या है। इसके साथ ही सर्वाधिक जनसंख्या आंकड़े के तहत टॉप-10 में शामिल वार्डों में वार्ड छह उत्तरी सिविल लाइन 10,830, वार्ड आठ लद्दावाला प्रथम 10,800, वार्ड 21 रामपुरी दक्षिणी 10790, वार्ड 53 खालापार षष्टम 10782, वार्ड 29 सूजडु प्रथम 10750, वार्ड 34 रामपुरी दक्षिणी आंशिक 10735, वार्ड दो अलमासपुर तृतीय 10728, वार्ड 18 कंबलवाला बाग 10435 और वार्ड 10 आर्यपुरी 10400 शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...