शनिवार, 19 नवंबर 2022

योगीराज में बड़े बड़े बाहुबली बिल में घुस गए : जितिन प्रसाद


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी की मंत्रियों की फौज पहुंचने शुरू हो गई है जहां शनिवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद खतौली पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधनके संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मदन भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि योगीराज में बड़े बड़े बाहुबली बिल में घुस गए हैं, वो जमाने लद गए जब बाहुबल के नाम पर धमका कर वोट लेता था, उन्होंने कहा कि खतौली की जनता बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाएगी । और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी की खतौली में ऐतिहासिक जीत होगी । दरअसल खतौली में हो रहे उपचुनाव के चलते एक और भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी है तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में खेकड़ा और लोनी विधानसभा से चार बार विधायक रहे बाहुबली मदन भैया चुनाव मैदान में है । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश मैं चुनाव प्रचार के लिए 40 मंत्री मैदान में उतारे हैं तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की ओर से जयंत चौधरी सहित रालोद सपा और आसपा के नेता काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के पास इस समय विपक्षी प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा बढ़ा है इसलिए भाजपा बाहरी प्रत्याशी बताकर इस सीट को दोबारा अपने पाले में रखना चाहती है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...