1.सुबह टूथ ब्रश करने के बाद उसी भीगे ब्रश से हल्के-हल्के होंठों पर जमे डेड सेल्स को हटाए | नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे
2.निंबू के स्लाइस पर चीनी छिड़ककर होठों पर रगड़ें | इससे होठों की मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे |
3.गाजर के जूस में रुई डुबोकर होंठों पर लगाएं और गाजर का रस भी पिए | चुकंदर, स्ट्रॉबेरी, टमाटर आदि खूब खाएं | होंठ प्राकृतिक गुलाबी रंगत पाएंगे |
4.संतरे के छिलके का पल्प बनाकर होंठों पर लगाएं या छिलके सुखाकर पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर लगाएं , इसे 5 मिनट बाद धो लें |
5.रस भरी, गुलाब की पत्तियां, एलोवेरा का जूस और शहद का पेस्ट बनाकर होठों पर लगाएं ,5 मिनट बाद धो लें | इससे होठो के लिए जरुरी विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे जिससे होठ गुलाबी कोमल नजर आएंगे |
6.होठों पर विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर, उसका सीरम होंठों पर लगाएं | इससे होठो के सूखेपन से निजात मिलेगी ।
7.रोज रात को होठों पर ग्लिसरीन, निंबू का रस लगाकर सोए या सोते समय दूध की मलाई में शहद मिलाकर लगाए | सुबह होंठ कोमल गुलाबी नजर आएंगे |
8.चुकंदर को काट कर उसके टुकड़े होंठ पर मले होंठ गुलाबी बने रहेंगे |
9.दूध में हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें | इसे होठों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें | होंठों में आई चमक और गुलाबीपन आपके रूप को निखार देगा |
10.बदाम का तेल, शहद और चीनी मिलाकर फैट ले और फिर इसे होठों पर लगाकर , 10 मिनट तक मसाज करेंँ |
होठों पर नारियल का तेल रोज लगाएं व मुलायम बने रहेंगे ।
11.दूध में लाल गुलाब की पत्तियां भिगोकर आधे घंटे रखे | उसके बाद पत्तियां बाहर निकाले | उनमें कुछ बूंदे शहद और ग्लिसरीन की डाल कर पेस्ट बना लें | यह पेस्ट होठों पर लगाएं और पिंक रंगत पाए ।
12.हरे धनिया और खीरे के रस से होठों की मसाज करें |उससे भी होंठों का कालापन दूर होता है🙏🙏🙏🙏
*आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर🙏🙏 अयोध्या*🙏🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें