मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की रविवार को तीन जनसभाओं की तैयारी में आज रालोद के तमाम नेता जुटे रहे। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि यह सभाएं ऐतिहासिक होंगी और खतौली में चुनावी हवा का रुख निर्धारित करने का काम करेंगी।
रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह कल खतौली विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़ी सभाएं करने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां आज पूरी कर ली गर्इं। यह सभाएं पीपलहेडा, तिसंग और मंसूरपुर में होंगी। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के अलावा आज पूर्व सांसद राजपाल सैनी, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री यशवीर सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री भोपाल गूर्जर, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, मौ.अजमल, संजय राठी, विकास बालियान, विशाल दतियाना, मनोज शर्मा, मोहित मलिक, वैभव राठी, ताहिर मिर्जा तथा आशीष आदि ने क्षेत्र के गांव मंसूरपुर, बोपाडा, दूधाहेडी, तिसंग, पिपलहेडा, जसौला आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से अधिक से अधिक तादाद में इन जनसभाओं में पहुंचने की अपील की।राष्ट्रीय लोक दल संगठन द्वारा खतौली विधानसभा सीट पर दावेदारी करने वाले अभिषेक चौधरी को पीपलहेड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही 2022 में चुनाव लड़े और उपचुनाव में टिकट मांग रहे पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद राजपाल सैनी को तिसंग में होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं तीसरे दावेदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी को मंसूरपुर जनसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है इन तीनों जनसभाओं में भारी भीड़ जुटने की संभावना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें