सोमवार, 28 नवंबर 2022

खतौली उपचुनाव की रोचक जंग में कौन बनेगा बाहुबली



 मुजफ्फरनगर । खतौली में चल रहे उपचुनाव मैं भाजपा सहित गठबंधन के प्रत्याशी के लिए बड़े-बड़े नेता जोर लगा रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, कई अन्य मंत्री एवं हाल ही में 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गठबंधन के प्रत्याशी के लिए रालोद के मुखिया जयंत चौधरी, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आदि ने भी अपनी जोर आजमाइश कर ली है। ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम की टीम जब खतौली विधानसभा में पहुंची तो खतौली विधानसभा में सर्वे के दौरान विधानसभा के कई क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमारी के पति पूर्व विधायक विक्रम सैनी सहित भाजपा का विरोध देखा गया। 

लोगों का कहना है कि विक्रम सैनी द्वारा क्षेत्र में ना तो विकास कराया गया नहीं लोगों से सभ्यता के साथ बात की गई, कई लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया है कि विक्रम सैनी ने चुनाव जीत कर अपनी जेब भरी है। क्षेत्र के विकास के लिए आए पैसे को अपने और अपने परिवार के विकास के लिए खर्च किया है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर लगे हुए हैं। भाजपा के नेताओं एवं मंत्रियों द्वारा वोटरों को रिझाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, परंतु अभी तक के आंकड़ों में बात करें तो भाजपा की राजकुमारी लगभग तीसरे नंबर की प्रत्याशी मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद अन्ना अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं। बात करें पहले नंबर की तो क्षेत्र की जनता द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस बार गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को पूर्ण बहुमत से जिताने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, वहीं मदन भैया ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ मंत्री प्रशासन पर राजकुमारी देवी को सहयोग करने का दबाव बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...