मुजफ्फरनगर । एक और जहां खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल इस सीट पर जीत के लिए अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए हैं गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के बीच में कांटे की टक्कर रहने वाली है इसी को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी रणनीति शुरू कर दी है हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी और रालोद गठबंधन की ओर से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है मगर उसके बावजूद भी राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 13 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव में जनसभा करने का निर्णय लिया है
जिसमें गांव पीपलखेड़ा व तिसंग और मंसूरपुर मे जनसभाएं आयोजित की जाएगी जिसके लिए राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी इन तीनों गांव में घूम घूम कर जयंत चौधरी की होने वाली जनसभा के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश संगठन महासचिव यशवीर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, क्षेत्रीय संगठन महासचिव भोपाल सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी और खतौली विधानसभा सीट से रालोद के दावेदार अभिषेक चौधरी दूसरे दावेदार राजपाल सैनी और उनके बेटे शिवांग सैनी धर्मेंद्र तोमर सहित रालोद के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकदल संगठन जयंत चौधरी की होने वाली इन तीनों जन सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जुट गया है जयंत चौधरी की जनसभा के बाद खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी की भी घोषणा कर देगा फिलहाल खतौली उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल से टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन है जिसमें अभिषेक चौधरी गुर्जर, राजपाल सैनी, संजय राठी , अजीत राठी पूर्व जिला अध्यक्ष, आदि कई लोग शामिल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें