सोमवार, 7 नवंबर 2022

मुजफ्फरनगर में डेंगू का कहर, स्वस्थ विभाग मौन


मुजफ्फरनगर । जिले में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में प्रतिदिन एक नहीं बल्की डेंगू के 4 से 5 मरीज मिल रहे है। ये आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अभी 69 मरीज है। सोमवार को 3 ओर रविवार को 5 डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूल रही है। अभी डेंगू के मरिजों का आंकडा बढ़ कर 69 पहुंच गया है। वही डाक्टरों की माने तो अभी डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं बल्कि अगर सही समय पर सही उपचार मिल जाए तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इस मौसम में जैसे ही बुखार की शिकायत हो तत्काल निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में दिखाएं। इसके

अलावा सोमवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही भारी भीड रही। सीएमएस राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 2 हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। जिसमें अधिकांश लोग बुखार व डेंगू के है। जिला अस्पताल में अभी भी डेंगू के मरीज भर्ती है। पूरी बांह के कपड़े पहनें और घरों और आसपास पानी में आवश्यक एवं अनावश्यक दोनों ही रूप से जमा न होने दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डेंगू पर काबू पाने के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं। हालांकि जनपद में जिला मलेरिया विभाग की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव शुरू कराया जा रहा है, जिन गांवों में डेंगू मरीज मिले हैं, वहां पर सैंपलिंग भी कराई जा रही है। डेंगू बुखार तीन तरह का होता है। प्रकार क्लासिकल साधारणडेंगू बुखार, डेंगू हमरेजिकहेमरेजिक बुखार डीएचएफ और डेंगू शॉक सिंड्रोम डीएसएस का होता है। क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार में मृत्यु नहीं होती है, लेकिन यदि डेंगू हमरेजिकहेमरेजिक बुखार या डेंगू शॉक सिंड्रोम का तुरंत उपचार शुरू नहीं किया जाता है तो जानलेवा साबित हो सकता है।

जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह का कहना है कि जनपद में लगातार डेंगू के मामले मिलने से लोगों में डर है। जो नहीं होना चाहिए। प्लेटलेट्स पचास हजार से नीचे जाने पर ही स्थिति गंभीर मानी जाती है। विभिन्न संवेदनसील क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर यहां वहां रोगियों की जांच कर उपचार दिलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...