मंगलवार, 8 नवंबर 2022

खतौली में किसको मिलेगा टिकट

 


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी के अयोग्य घोषित होने के बाद से रिक्त हुई सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नाम घोषित करने की तैयारी में लग गए हैं। बात करें विक्रम सैनी की भाजपा से विक्रम सैनी के पुत्र या उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा राजू अहलावत व जानसठ चेयरमैन परविंदर भड़ाना समेत कई दावेदार हैं। वहीं दूसरी ओर गठबंधन अपनी भूल की सुधार करते हुए इस बार रालोद के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी को मैदान में उतार सकता है। विक्रम सैनी के सामने हाल ही में हुए चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल सैनी काफी मतों के अंतर से पराजित हुए थे। गठबंधन इस बार अभिषेक चौधरी को टिकट दे सकता है जिसके चलते आगामी 13 नवंबर को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एक के बाद एक तीन जनसभाएं करेंगे। इसकी तैयारी में रालोद नेता लगे हैं। बसपा भी यहां उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...