रविवार, 27 नवंबर 2022

कुत्ते की लाश के साथ क्रूरता, वैन के पीछे बांधकर घसीटा, गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड पर एक कुत्ता कई दिन पूर्व मर गया था। एक व्यक्ति मृत कुत्ते को वैन के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।  

शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी हामिद के घर समारोह की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को उसके आवास के पास एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई थी। घंटों कुत्ता मौके पर ही पड़ा रहा। इसके बाद कुत्ते को मौके से हटाने के लिए हामिद ने उसे वैन के पीछे बांध दिया। इसके बाद वह कुत्ते को वैन के पीछे बांधकर घसीटते हुए काफी दूर ले गया और उसे दबा दिया।  

इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। शनिवार को वीडियो वायरल कर दिया। आलाधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड का निकला। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि आरोपित हामिद को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा वह जिस वैन से कुत्ते को घसीटकर ले जा रहा था उसे भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। वैन के पीछे कुत्ते को बांधकर घसीटने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।  

पूछताछ में हामिद ने बताया कि उसके घर पर समारोह का आयोजन होना था। मृत कुत्ता उसके आवास के पास पड़ा था। उसने कुत्ते को ले जाने के लिए पालिकाकर्मी को सूचना दी, लेकिन घंटों तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद वह कुत्ते को ले गया और गड्ढा खोदकर दबा दिया। उधर, इस संबंध में इओ नगरपालिका हेमराज सिंह ने जानकारी होने से इन्कार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...