मुजफ्फरनगर। मीरापुर के एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र की रहस्यमयी बुखार के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।छात्र पिछले एक माह से रहस्यमयी बुखार की चपेट में था बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मीरापुर क्षेत्र में बुखार का प्रकोप
लगातार बढ़ता जा रहा है।निजी अस्पतालों ,प्राइवेट डॉक्टरों व सरकारी अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है।प्रतिदिन बच्चें, युवा,व बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष बुखार की चपेट में आ रहे है।इसके बावजूद चिकित्सा विभाग पूरी तरह लापहरवाह नजर आ रहा है।पीएचसी से ज्यादातर समय चिकित्सक गायब रहते है।जिसके चलते मीरापुर क्षेत्र में अचानक बुखार की चपेट में आने से एक सप्ताह में दूसरी मौत हुई है।कस्बें के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी नुसरत का 12 वर्षीय पुत्र तल्हा मीरापुर के ही श्री राम पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था तल्हा को करीब एक माह पूर्व बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसके बाद परिजनों ने उसे पहले मीरापुर एक चिकित्सक के यहाँ उपचार दिलाया किन्तु यहाँ से आराम नहीं लगने पर परिजनों ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया किन्तु यहाँ भी कई दिन भर्ती रहने के बाद जब बच्चें तल्हा को आराम नहीं लगा तो परिजनों ने दिल्ली एम्स में उसे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान तल्हा की रविवार की सुबह मौत हो गई।बच्चें की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि मीरापुर क्षेत्र में बुखार के चलते पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी मौत हुई है करीब सात दिन पूर्व कुतुबपुर निवासी युवा उधोगपति समाजसेवी सतेन्द्र गुर्जर की भी बुखार से मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें