सोमवार, 21 नवंबर 2022

आशिक मिजाज धर्म गुरु अदनान को मिली 8,658 साल की सजा


1,000 गर्लफ्रेंड्स बनाईं, 300 किताबें लिखी

नई दिल्ली। तुर्की के कथित धर्मगुरु अदनान को तुर्की की अदालत ने 8,658 साल की सजा सुनाई है। 

अदनान ओक्तार तुर्की में एक धर्म गुरु के रूप में चर्चित है, जो टीवी पर इस्लामिक और रूढ़िवादी मूल्यों की शिक्षा देता था। अदनान खुद मॉडर्न ड्रेस पहनता था और टीवी पर कम कपड़े पहने हुई लड़कियों के साथ घिरा नजर आता था।


अदनान ने 1980 में धार्मिक स्पीकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। कई सालों तक धार्मिक उपदेश देने के बाद अदनान ने अदनानसिलर नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन बनाया। इसका मकसद मुस्लिम स्कॉलर सैद नुरसी के धार्मिक विचारों को लोगों तक पहुंचाना था। सैद नुरसी इस्लाम को साइंस के साथ मिलाकर आगे बढ़ाने के पक्ष में थे। सैद नुरसी के इन विचारों से तुर्की में नया इस्लामिक मूवमेंट आया और कई लोग इस संगठन से जुड़ते चले गए।

अदनान ओक्तार हारून याह्या के नाम से इस्लामिक मूल्यों पर 300 से ज्यादा किताबें लिख चुका है। अदनान ने 1990 में साइंस रिसर्च फाउंडेशन की शुरुआत की। उसने डिजाइनर्स से लड़कियों के लिए मॉडर्न इस्लामिक कपड़े बनवाए और अपना बिजनेस शुरू किया। 

2011 में अदनान ने कहा कि कुरान में हिजाब का कहीं जिक्र नहीं है। तुर्की को औरतों के बालों से आगे बढ़ना चाहिए और मॉडर्न कपड़ों को भी स्वीकार करना चाहिए। इससे प्रभावित होकर पढ़ी-लिखी और अमीर लड़कियां भी अदनान के साथ जुड़ गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...