शनिवार, 19 नवंबर 2022

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 37 विद्यार्थियो का एच0सी0एल0 टैक्नोलॉजीज कम्पनी मे चयन

 


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (मुजफ्फरनगर), में नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं एवं कम्प्यूटर एप्लीेकेशन संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।

 कम्पनी प्रतिनिधि श्री सोनू त्यागी, सीनियर मैनेजर एवं कु0 सर्वदा त्यागी, कु0 रिचा त्यागी एच.आर. रिक्रूटर, कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा का संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, डॉ0 पवन गोयल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

 इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि श्री सोनू त्यागी (सीनियर मैनेजर, कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा) ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियो को कम्पनी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य सॉफ्टवेअर इंडस्ट्री की मुख्य कम्पनियों (जैसे-एच0सी0एल0 टेक्नोलॉजीज, टी0सी0एस0, विप्रो, ऐसेनचर आदि कम्पनियों) के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करना है। वर्तमान चयन प्रक्रिया प्रतिष्ठित कम्पनी एच0सी0एल0 टैक्नोलॉजीज के लिये की जा रही है। 

 प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में संचार कौशल परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 221 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमे से 117 छात्र/छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये। चयनित हुये 117 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 37 विद्याथियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया। 

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज ट्रैनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें। उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग की सभी शाखाएं एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियो को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार उद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।  

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रैनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 श्री पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेगें।

 संस्था के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

 कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राठी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के डीन आई0क्यू0ए0सी0 डॉ0 विनीत कुमार शर्मा द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों की शुभकामानाएं दीं।

 कार्यक्रम के समन्वयक श्रीराम कॉलेज से मौ0 यूसुुफ रहे, जिन्होंने मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 पवन गोयल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन कु0 वेणी भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 शुभी वर्मा, इं0 व्योम शर्मा, इं0 अमित कुमार, इं0 विवेक अहलावत एवं बी0टेक की सभी शाखाओं से एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...