मुजफ्फरनगर ।ऑनलाइन नोन ट्रेडिंग सीमेंट खरीदने के लिए सीमेंट कम्पनी के कथित मैनेजर द्वारा 3.36 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में कैराना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दभेडी खुर्द निवासी आरिश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब तीन माह पहले उसने नेट के माध्यम से सीमेंट खरीदने के लिए एक मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। दूसरी ओर से सौरभ त्रिपाठी पाठी ने बताया कि उनका आफिस मुंबई में है। उसने नोन ट्रेडिंग सीमेंट खरीदने के बारे में बात की। जिस पर उससे कंट्रेक्टर संबधी कागजात मांगे। उसने अपने दोस्त हाशिम कांट्रेक्टर के जीएसटी, पैन कार्ड आदि मेल द्वारा भेज दिए। जिसके बाद आरोपी ने 1200 सीमेंट के कट्टों के लिए एसबीआई के खाते में 3.36 लाख रुपये जमा कराने का कहा। उसने अपने खाते से आरटीजीएस द्वारा रुपये भेज दिए। दो दिन बाद उसे सौरभ त्रिपाठी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बताया कि तुम्हारे साथ फ्राड हुआ है। दोबारा यहां फोन नहीं करना। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें