सोमवार, 28 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर में


 मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वे खतौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 30.11.2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान नवीन मण्डी परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए आज दिनांक 28.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के नवीन मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी द्वारा परिसर में आने-जाने वाले रास्तों का तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया। वीवीआईपी हेतु चिन्हित स्थान , मीडिया हेतु गैलरी एवं पार्किंग एरिया को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...